खुदरा कारोबारियों को डिजिटाइजेशन सिखाएगा 'डिजिटल रथ'
जहाँ बीजेपी नोटबंदी की पहली सालगिरह पर कामयाबी की ख़ुशी मना रही है वहीँ सरकार ने खुदरा कारोबारियों को डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए और अधिक जागरूक बनाने के हेतु आज नयी दिल्ली में केंद्रीय कपडा मंत्री स्मृति ने डिजिटल रथ को रवाना किया है. इसका उद्देश्य व्यापारियों को डिजिटल लेन-देन को अपनाने में देश की तरक्की के बारे में बताना है. ज्ञात हो कि नोटबंदी के बाद मोबाइल ट्रांजेक्शन 218 फीसदी तक बढ़ा है.