ट्रेन दुर्घटना रोकने के लिए इलेक्ट्रिक इंजनों में लगेगा ETCS लेवल-2
भारतीय रेलवे ट्रेन आये दिन दुर्घटना का शिकार होते रहती है. इससे बचने के लिए भारतीय रेलवे ने अपने ट्रेन में यूरोपियन ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम को लगाने की मंजूरी दे दी है. इसके तहत 6 हजार इलेक्ट्रिक इंजनों में लेटेस्ट ETCS लेवल-2 जगाया जायेगा जो चार मेट्रो शहरों को जोड़ने वाले 9,054 किलोमीटर लंबे स्वर्णिम चतुर्भुज रूट पर भी ETCS लेवल-2 लगाया जाना है. कुल 12 हजार करोड़ रुपये की लागत के इस प्रोजेक्ट से ट्रेन की दुर्घटना में कमी आने की उम्मीद है।