Zoox ने पब्लिक में चलाई सेल्फ-ड्राइविंग कार 'रोबोटैक्सी', जानें खासियत
Image Credit: sandiego union tribune
Amazon की स्टार्टअप कंपनी Zoox ने सेल्फ-ड्राइविंग कार 'रोबोटैक्सी' को पहली बार पब्लिक रोड पर चलाने का दावा किया। इसका निर्माण कैलिफोर्निया स्थित प्लांट में किया गया है। इसमें 4 पैसेंजर बैठ सकते हैं। फिलहाल कार की हाई स्पीड टेस्ट की जा रही है। इसे एक बार फुल चार्ज करने पर लगातार 16 घंटे चलाया जा सकता है। कार 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड पकड़ सकती है।