भारत में लॉन्च हुई 1.30 लाख रुपये की इलेक्ट्रिक साइकिल, जानिए क्या है इसकी खासियत
Image Credit: Twitter
मंगलवार को हीरो साइकिल ने भारत में यामाहा के साथ मिलकर एक इलेक्ट्रिकल साइकिल 'लेक्ट्रो ईएचऐक्स 20' लॉन्च की है. कंपनी ने दावा किया कि Lectro EHX20 देश की पहली ब्रांडेड सेंटर ई-साइकिल हैं और इसकी कीमत करीब 1 लाख 30 हजार रुपए है. ये साइकिल एक बार फुल चार्ज होने पर 60-70 किमी की दूरी तय कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 25किमी/घंटा है. इस साइकिल में 20 गियर है और पैडल के बीच में मोटर दी गई है.