यामाहा एरोक्स 155 मॉन्स्टर एनर्जी मोटो GP एडिशन भारत में लॉन्च
Image Credit: Newsbyte
यामाहा मोटर इंडिया ने नया 155 मॉन्स्टर एनर्जी मोटो GP एडिशन स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के 'द कॉल ऑफ द ब्लू' अभियान के तहत इस स्कूटर की लॉन्चिंग की गई है। इसे भारत में कंपनी के प्रीमियम ब्लू स्क्वायर आउटलेट्स के जरिए बेचा जाएगा। कंपनी इससे पहले अपनी मोटरसाइकिल YZF-R15 को इसी डिजाइन के साथ लॉन्च कर चुकी है, जो खरीदारों को यामाहा की तरफ बहुत आकर्षित कर रही है।