टेस्ला 40 सेकेंड में बना रही एक इलेक्ट्रिक कार, 20 लाख कारों का किया उत्पादन
Image Credit: newsbyte
दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने 4 सालों में अपने शंघाई कारखाने में 20 लाख कारों के उत्पादन करने की एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसके साथ ही कंपनी ने इस गीगाफैक्ट्री में 40 सेकेंड में एक कार का प्रोडक्शन करने का दावा किया है। एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी का 2019 में शुरू यह प्लांट से स्थानीय बाजार और निर्यात के लिए मॉडल 3 और मॉडल Y इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करती है।