Tata Motors ने Bank of India के साथ किया करार, अब सस्ती दरों पर मिलेगा कार लोन
Image Credit: zeebiz
Tata Motors की कार खरीदनें के लिए अब लोन सस्ता होगा। दरअसल, कंपनी ने Bank of India के साथ करार किया है। एक प्लान के तहत वाहन की कुल लागत पर अधिकतम 90% फाइनेंस प्रदान किया जाएगा। इसमें एक्स-शोरूम मूल्य, बीमा राशि और पंजीकरण शुल्क शामिल है। आपको बता दें ग्राहक इस योजना के भीतर 1,502 रुपये प्रति लाख से शुरू होने वाले ईएमआई विकल्प भी प्राप्त कर सकते हैं।