हाइड्रोजन फ्यूल सेल प्रोटोटाइप कार का सफल हुआ ट्रायल, सड़को पर दौड़ती आएगी नजर
Image Credit: Shortpedia
भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल प्रोटोटाइप कार का ट्रायल सफल हो गया है। इसका ट्रायल CSIR और केपीआइटी टेक्नोलॉजी की तरफ से किया गया है। इससे जल्द ही ऑक्सीजन और हाइड्रोजन की रासायनिक प्रतिक्रिया से बनी बिजली से कारों को सड़कों पर दौड़ाना संभव हो पाएगा। CSIR ने बताया, 'इस ट्रायल में स्वदेश निर्मित फ्यूल सेल स्टेक का परीक्षण सफल रहा है। ट्रायल इलेक्ट्रिक सीडॉन कार के प्लेटफॉर्म पर किया गया'।