Skoda Slavia प्रीमियम सेडान भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स
Image Credit: newsbytesapp
भारत में सेडान सेगमेंट में एक और नई सेडान लॉन्च हुई। कार निर्माता स्कोडा ने इसे Skoda Slavia नाम दिया। स्कोडा ने इस कार को तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जिसमें से पहला एक्टिव, दूसरा एम्बीशेन और तीसरा वेरिएंट स्टाइल है। प्रीमियम सेडान में 1.0 लीटर का टीएसआई इंजन दिया। बता दें तीन सिलेंडर वाला इंजन 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।