खुद से चलने वाले ट्रक ने पहला नो-ह्यूमन रोड टेस्ट किया सफलतापूर्वक पूरा
Image Credit: Newsncr
ऑटोनॉमस वाहनों को मोबिलिटी की दुनिया में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जाता है। चार पहिया वाहन पहले से ही सेल्फ ड्राइव को ध्यान में रखते हुए सड़कों पर दिख रहें हैं, जल्द ही ऑटोनॉमस ट्रक भी पेश किए जा सकते हैं, मतलब अब ट्रक ड्राइवर्स को स्टीयरिंग को कंट्रोल नहीं करना पड़ेगा। हाल ही में यूएस-बेस्ड TuSimple ने अपने ऑटोनॉमस ट्रक का पहला नो-ह्यूमन रोड टेस्ट पूरा किया है।