रेनो और निसान मोटर ने तमिलनाडु में उत्पादन रोकने का फैसला किया
Image Credit: Renault
रेनो और निसान मोटर ने अपने तमिलनाडु स्थित प्लांट में उत्पादन रोकने का फैसला किया। लॉकडाउन में कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन का प्लांट में घुसने का विरोध किया। जिसके चलते मजबूरन वाहन निर्माता प्रबंधन को प्लांट बंद करना पड़ा। चेन्नई के पास स्थित रेनो-निसान प्लांट अब 30 मई तक बंद रहेगा। इसी प्लांट में कार निर्माता अपने प्रमुख वाहनों जैसे निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर एसयूवी का उत्पादन करते हैं।