प्योर ईवी की ईट्रायस्ट 350 इलेक्ट्रिक बाइक 1.55 लाख रुपये में हुई लॉन्च
Image Credit: Bgr
प्योर ईवी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1,54,999 रुपये रखी है। प्योर ईवी ईट्रायस्ट 350 को भारत में ही डिजाइन, विकसित और निर्मित किया है। बता दें ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल देश भर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। एट्रीस्ट 350 को हैदराबाद में प्योर ईवी के प्रौद्योगिकी विकास और विनिर्माण केंद्र में डिजाइन और विकसित किया है।