OnePlus वाहन उद्योग में करेगी शुरुआत, कंपनी ने भारत में दायर किया ट्रेडमार्क
Image Credit: oneplus
फोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने भारत में ऑटोमोटिव श्रेणी में ट्रेडमार्क दायर किया है। जिसका मतलब है कि फोन निर्माता ये कंपनी अब वाहन भी बनाएगी। 2019 में कंपनी ने Warp Car नामक इलेक्ट्रिक सुपरकार का टीजर जारी किया था। जिसे 1 अप्रैल को भी साझा किया गया था। कंपनी के मुताबिक, वनप्लस स्मार्टफोन पर इस्तेमाल होने वाले स्वाइप जेस्चर का इस्तेमाल करके इलेक्ट्रिक कार को चलाया जा सकता है।