कोरोना संकट के बीच ओला-उबर ने शेयरिंग राइड सुविधा की बंद
Image Credit: Shortpedia
कोरोना को रोकने की कोशिशों के तहत ओला ने अपनी 'शेयर' सुविधा अगली सूचना तक अस्थायी तौर पर बंद कीं। इसके अलावा उबर ने भी शेयरिंग राइड 'पूल' पर रोक लगाई। बीते कुछ दिनों में इन दोनों कंपनियों की बुकिंग में बड़ी गिरावट आई है। ओला की माइक्रो, मिनी, प्राइम, रेंटल और आउटस्टेशन सेवाएं जारी रहेंगी। बता दें जनता कर्फ्यू के चलते ओला और उबर की सेवाएं भी प्रभावित होंगी।