लॉकडाउन के बीच ओला ने रखा ड्राइवर्स का ध्यान, लीज कारों का किराया किया माफ
Image Credit: Shortpedia
कोरोना के चलते हालिया ओला ने शेयर्ड राइड सुविधा निलंबित की थी। अब कम्पनी ने ड्राइवर सहयोगियों को लीज रेंटल्स में पूर्ण छूट दी। वे इसे ईएमआई में परिवर्तित करा सकेंगे। ड्राइवरों को दीर्घकालिक लीज का विकल्प भी दिया गया। उन्हें डिपॉजिट के अलावा 700 से 1,150 रुपए के बीच की दैनिक किराया राशि देनी होगी। बता दें ओला ने आपातकालीन सुविधाओं के लिए अपनी सेवाएं चालू रखी हुई हैं।