ओला इलेक्ट्रिक को मिला 1,490 करोड़ रुपये का निवेश, मार्केट कैप 37 हजार करोड़ हुआ
Image Credit: kr-asia
भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में 1,490.5 करोड़ रुपये जुटाए। जिसके बाद ओला का मार्केट कैप बढ़कर 37 हजार करोड़ रुपये हुआ। ओला को यह फंड टेकने प्राइवेट वेंचर्स, एल्पाइन ऑपर्च्युनिटी फंड, एडलवाइस और अन्यों निवेशकों से मिला है। बता दें ओला द्वारा सितंबर 2021 में फाल्कन एज, सॉफ्टबैंक और अन्य से 200 मिलियन डॉलर की और घोषणा करने के महीनों बाद यह लेटेस्ट फंडिंग आई।