Okinawa ने Lead Acid Battery के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री बंद की
Image Credit: Shortpedia
इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ओकिनावा ने लीड-एसिड बैटरी वाले स्कूटर बनाने बन्द किए। भारत में कंपनी ने बीते 3 साल में 4 लीड-एसिड बैटरी वाले स्कूटर लॉन्च किए थे। अब कंपनी केवल लिथियम-आयन बैटरी वाले स्कूटर ही बनाएगी। ऐसे स्कूटरों का निर्माण शुरू होने के दो बड़े कारण हैं। पहला कि यह एक बेहतर तकनीक है और दूसकी कि यूजर्स को इसमें चार्जिंग की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।