अब सौर ऊर्जा से चलने वाले ऑटो रिक्शा सड़कों पर दौड़ेंगे!

Image Credit: news18
दो मलयाली उद्यमी, एरोमल पद्मजयन और इविन गांसियस, लोगों की डिमांड को ध्यान में रखकर इलेक्ट्रिक वाहन के उत्पादन में लगे हैं। इन दोनों ने बीते सालों में एक इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप लॉन्च किया और अब वे इलेक्ट्रिक ऑटोरिक्शा का उत्पादन करने के मिशन में जुटे हैं। एरोमल पद्मजयन और इविन गांसियस की स्टार्ट-अप कंपनी का नाम है, 'एटरनियम लोकोमोशन एंड नेविगेशन प्राइवेट लिमिटेड'; जो कि तिरुवनंतपुरम में स्थित है।