अब फेरारी और लेम्बोर्गिनी ने भी रूस में कारोबार पर लगाई रोक
Image Credit: Road Track
रूसी हमलों के बीच मानवीय सहायता के लिए यूक्रेन को फेरारी से करीब 8 करोड़ 39 लाख रुपये की मदद मिली। साथ ही, फेरारी ने रूस में प्रोडक्शन पर भी रोक लगाई। इसके अलावा, लेम्बोर्गिनी ने भी रूस के साथ कारोबार रोका। फेरारी के सीईओ बेनेडेटो विग्ना ने कहा कि, "हम शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद करते हैं, हम पीड़ितों को अनदेखा नहीं कर सकते हैं। हम उनके साथ खड़े हैं।"