मर्सिडीज-मेबैक ने पेश की ईक्यूएस 680 एसयूवी, इन कारों से होगा मुकाबला
Image Credit: zigwheels
मर्सिडीज-मेबैक ने शंघाई ऑटो शो में अपना पहला पूर्ण-इलेक्ट्रिक मॉडल ईक्यूएस 680 एसयूवी पेश किया। यह दो इलेक्ट्रिक मोटर्स द्वारा संचालित है जो 649 बीएचपी और 950 एनएम का टार्क पैदा करता है। यह 4.1 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है और फुल चार्ज होने पर 600 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसका मुकाबला लेम्बोर्गिनी यूरस, बेंटले कॉन्टिनेंटल, फेरारी रोमा और एस्टन मार्टिन डीबीएक्स से होगा।