358 किलोमीटर प्रतिघंटा से तेज दौड़ी महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार
Image Credit: Amar Ujala
महिंद्रा पिनिनफेरिना की बटिस्टा दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार है। इसने भारत में एक नया रिकॉर्ड भी बनाया। इस कार ने नेटरेक्स टेस्ट फैसिलिटी में टेस्ट के दौरान 358.03 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड का रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान कार ने एक चौथाई मील और आधा मील स्प्रिंट को पूरा करते हुए रिकॉर्ड बनाया। बता दें, बटिस्टा ने 8.55 सेकेंड में एक चौथाई मील और 13.38 सेकेंड में आधा मील की दूरी तय की।