किआ सोनेट एक्स लाइन 13.39 लाख रुपये में हुई लॉन्च
Image Credit: Shortpedia
किआ इंडिया ने किआ सोनेट एक्स लाइन एसयूवी को लॉन्च किया है। भारत में 13.39 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया। वहीं दूसरे वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है। किआ सोनेट एक्स लाइन एसयूवी किआ के मौजूदा सोनेट जीटीएक्स प्लस से ऊंचा मॉडल है। इसमें स्प्लेंडिड सेज ड्यूल टोन इंटीरियर थीम और ब्लैंक हाई ग्लॉस के साथ क्रिस्टल-कट अलॉय व्हील जैसे फीचर्स हैं।