किआ इंडिया ने 44,174 गाड़ियों को वापस बुलाया
Image Credit: gomechanic
किआ इंडिया ने मंगलवार को 44,174 गाड़ियों को वापस लेने की घोषणा कर दी है। ये गाड़ियां उसकी हालिया लॉन्च हुई मॉडल कैरेंस की हैं। किआ इन गाड़ियों में एयरबैग कंट्रोल मॉड्यूल सॉफ्टवेयर में किसी भी संभावित गड़बड़ी की जांच करेगी और उन्हें सही करेगी। बता दें कि कंपनी ने कहा है कि रिकॉल की गई कारों को सही करवाने के लिए ग्राहकों को अपनी संबंधित डीलरशिप पर जाना होगा।