Kawasaki Z650 RS एनवर्सरी एडिशन बाइक लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Image Credit: autox
Kawasaki Z650 RS एनवर्सरी एडिशन बाइक लॉन्च हुई। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये है। इसमें पहले की तरह 649 सीसी, पैरलल-ट्वीन इंजन मिलेगा। जो 8,000 आरपीएम पर 67.3 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर और 6,700 आरपीएम पर 64 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 41 एमएम का टेलिस्कोपिक फॉर्म लगा है। इसमें 220 एमएम का डिस्क ब्रेक और 300 एमएण का डिस्क ब्रेक दिया गया है।