भारत में लॉन्च हुई कावासाकी W175 रेट्रो बाइक, कीमत 1.47 लाख रुपये से शुरू
Image Credit: Newsbyte
जापान की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी नई बाइक कावासाकी W175 लॉन्च कर दी है। देश में इसे दो रंगों के विकल्प में उतारा गया है। डिजाइन की बात करें तो इसे हैलोजन लाइटिंग सेटअप के साथ रेट्रो लुक दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक में 177cc के सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है। यह भारत में उपलब्ध कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है।