हुंडई ने 82,000 इलेक्ट्रिक कारों को बुलाया वापस, अरबों की लागत वाली सबसे महंगी रिकॉल
Image Credit: shortpedia
दक्षिण कोरियाई ऑटो कंपनी हुंडई ने दुनियाभर से अपनी 82,000 इलेक्ट्रिक कारों को वापस (रिकॉल) बुलाया है। कंपनी को इस रिकॉल की लागत अरबों रुपये आएगी, जिस कारण यह अब तक की सबसे मंहगी रिकॉल बन गई है। इससे पहले भी कई कंपनियों ने बड़े स्तर पर अपनी कारों को वापस बुलाया है, लेकिन हुंडई जितनी लागत अभी तक किसी कंपनी को नहीं आई। हुंडई इन वाहनों को वापस बुलाकर इनकी जांच करेगी और इनमें बदलाव करेगी।