अब दिमाग से कंट्रोल होंगी होंडा की बाइक्स, हेलमेट में लगे सेंसर्स से मिलेगा सिग्नल
Image Credit: Shortpedia
होंडा ऐसी तकनीक पर काम कर रही है जिसके जरिए दिमाग से प्राप्त होने वाले सिग्नल के आधार पर बाइक चलेगी। होंडा ने अब तक का सबसे यूनीक पेटेंट फ़ाइल किया। पेटेंट ऐसी मोटरसाइकिल का है, जिसे दिमाग की मदद से कंट्रोल किया जा सकेगा। हेलमेट में लगे सेंसर्स के आधार पर बाइक चलेगी। दरअसल राइडर के हेलमेट में कुछ सेंसर लगे होंगे जो दिमाग के सिग्नल्स को रीड करेंगे और इन्हें बाइक तक पहुंचाएंगे।