Hero Motocorp ने ग्राहकों के लिए किया eSHOP लॉन्च; बजाज ने बढ़ाई अपने टू-व्हीलर्स की कीमतें
Image Credit: Shortpedia
हाल ही में Hero Motocorp ने मोटरसाइकिल और स्कूटर्स की बिक्री के लिए ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म eSHOP लॉन्च किया। eSHOP पूर्णतः डिजिटल ग्राहकों के लिए है। इसके जरिए ग्राहक अपनी पसंदीदा मोटरसाइकिल या स्कूटर सीधे कंपनी की वेबसाइट से आसानी से और पारदर्शी तरीके से खरीद सकते हैं। दूसरी खबर ये कि Bajaj के टू-व्हीलर की कीमत बढ़ी। CT 100, CT 110, Platina 100 और Platina 110 H-Gear के एक-एक वेरिएंट में 2,300 रुपए बढ़े।