हीरो मोटोकॉर्प कर रही एथर एनर्जी में 420 करोड़ रुपये इन्वेस्ट
Image Credit: autocarpro
हीरो मोटोकॉर्प ने एथर एनर्जी में 420 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया। 'बी द फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी' विजन को ध्यान में रखते हुए कंपनी के बोर्ड ने एक या उससे अधिक चरणों में निवेश को मंजूरी दी। निवेश के बाद, शेयर होल्डिंग बढ़ेगी। सटीक शेयर होल्डिंग का निर्धारण एथर द्वारा पूंजी जुटाने के दौर के पूरा होने पर किया जाएगा। बता दें इससे पहले, एथर एनर्जी में हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी 34.8% थी।