हीरो मोटोकॉर्प ने 1 मई तक बंद किए अपने सभी प्लांट और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
Image Credit: Shortpedia
हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सभी प्लांट और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बंद की। 22 अप्रैल से 1 मई तक यूनिट्स चरणबद्ध तरीके से बंद रहेंगी। इस दौरान कंपनी अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में जरूरी मेंटेनेंस वर्क करने में करेगी। बता दें कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हरियाणा के गुरुग्राम और घारूहेरा में हैं। आंध्र प्रदेश के चित्तूर, उत्तराखंड के हरिद्वार, राजस्थान के नीमराना और गुजरात के हलोल में हैं। इन फैक्ट्रियों में 80,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।