जीटी फोर्स ने लॉन्च किए दो नए स्कूटर, कम दूरी की यात्रा में हैं सक्षम
Image Credit: Shortpedia
जीटी फोर्स ने भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में दो नए स्कूटर्स लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने जीटी सोल वेगास की एक्स-शोरूम कीमत 47370 रूपये तय की है। जबकि जीटी ड्राइव प्रो की एक्स-शोरूम कीमत 67208 रुपये तय की है। जीटी सोल वेगास दो अलग-अलग बैटरी ऑप्शन में 60 से 65 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। जीटी ड्राइव प्रो भी दो अलग-अलग बैटरी ऑप्शन के साथ आता है।