यूरो NCAP क्रैश टेस्ट: BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार को मिली 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग
Image Credit: Shortpedia
यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार को 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली। 11 अक्तूबर को भारत में ये एसयूवी लॉन्च की गई थी। उसी के बाद क्रैश टेस्ट के परिणामों की घोषणा की गई। कार को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 91% तो चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 89% अंक मिले। सेफ्टी असिस्टेंस सेगमेंट में कार ने 74% अंक हासिल किए। कार की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ।