सिट्रॉन बिक्री नेटवर्क के विस्तार की बना रही योजना, छोटे शहरों में भी खोलेगी डीलरशिप
Image Credit: newsbyte
कार निर्माता सिट्रॉन भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना बना रही है। इसी के तहत कंपनी ने बिक्री नेटवर्क विस्तार कार्यक्रम की घोषणा की है। इसका लक्ष्य इस साल के अंत तक देशभर में अपने मौजूदा 58 डीलरशिप्स को बढ़ाकर 200 तक पहुंचाना है। इससे फ्रांसीसी कंपनी को यहां अपने नेटवर्क को 400 प्रतिशत तक बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके लिए सिट्रॉन इसमें टियर-I और टियर-II के साथ टियर-III और टियर-IV शहरों पर भी फोकस करेगी।