सिट्रोन इंडिया ने C5 एयरक्रॉस की कारखाने से सीधा घर पर आपूर्ति शुरू की
Image Credit: Shortpedia
वाहन विनिर्माता कंपनी सिट्रोन इंडिया ने अपने पहले वाहन मॉडल C5 एयरक्रॉस की कारखाने से सीधा ग्राहक के घर पर आपूर्ति शुरू की। स्टेलैंटिस समूह की कंपनी सिट्रोन को दो वैश्विक वाहन कंपनियों एफसीए और पीएसए समूह के विलय के बाद अस्तित्व में आई थी। कंपनी ने अपनी एसयूवी गाड़ी की ऑनलाइंग बुकिंग लेनी शुरू की है। कारखाने से सीधा गाड़ी ग्राहक के घर पहुंचाने का यह पहला तरीका है।