टाटा मोटर्स को बंगाल सरकार देगी 766 करोड़ रुपये मुआवजा
Image Credit: newsbyte
टाटा मोटर्स सिंगूर प्लांट जमीन विवाद मामले में 766 करोड़ रुपये मुआवजा वसूलने की हकदार हो गई है। कंपनी ने शुरू में टाटा नैनो के उत्पादन के लिए सिंगूर में प्लांट बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में प्रोजेक्ट को बंद करना पड़ा। मध्यस्थता प्रक्रिया में टाटा मोटर्स लिमिटेड (TML) और पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (WBIDC) शामिल थे। TML ने प्लांट निर्माण में पूंजी निवेश के नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की थी।