ऑटोमोबाइल उद्योग में 6-9 फीसदी बढ़त का है अनुमान, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी का दावा
Image Credit: newsbyte
देश में आर्थिक गतिविधियों में सुधार के चलते पिछले 2 सालों में ऑटोमोबाइल उद्योग ने बढ़त हासिल की है। इन्वेस्टमेंट इन्फॉर्मेशन एंड क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (ICRA) ने एक रिपोर्ट में यह दावा किया है। वित्त वर्ष 2023 में यात्री वाहन सेगमेंट में रिकॉर्ड बढ़त हुई है और 2024 में 6-9 फीसदी की सालाना वृद्धि होने का अनुमान है। कमर्शियल वाहन सेगमेंट में वृद्धि देखी गई, लेकिन दोपहिया वाहन बिक्री महामारी से पहले के उच्चतम स्तर से नीचे रही है।