Ford ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Mustang Mach-E
Image Credit: Shortpedia
अमेरिकी कार निर्माता कंपनी Ford ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Mustang Mach-E पेश की। 3 सेकंड में ही शून्य से 100 kmph. की रफ्तार पकड़ने वाली कार का एक मॉडल 75.7 किलोवॉट बैटरी संग आएगा, जो सिंगल चार्ज में 480 किलोमीटर चलेगी। जबकि दूसरा मॉडल 98.8 किलोवॉट बैटरी संग आएगा। 150 किलोवॉट के चार्जर से ये 38 मिनट में 80% तक चार्ज होगी। कार की कीमत 32 लाख रुपये से 44 लाख रुपये तक होगी।