बोईंग जेट के 16 ब्लेड वाले महा इंजन का सफल परीक्षण संपन्न
Image Credit: Youtube
विश्व के सबसे बड़े जेट विमान GE9X इंजन का सफल परीक्षण किया गया. 2012 में जब इसका निर्माण शुरू हुआ तब इसके फैन का व्यास 128 इंच रखा गया था बाद में इसे बढ़ाकर 134 इंच कर दिया गया. इसी के साथ बताया जा रहा है कि पक्षियों के टकराने पर भी इस विमान को कोई नुकसान नही होगा. इसके अलावा बाकी विमान के मुक़ाबले इसमे इंजन की खपत कई गुना कम होगी. इसका वजन बाकी इंजन्स के मुकाबले काफी कम रखा गया है. 2020 तक इस विमान की व्यावसायिक उड़ान शुरू होगी.